इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भैंसाई रेलवे क्राँसिंग से खेतों की ओर लाइन पार करते ट्रेन की चपेट से CRPF जवान की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा।
भरथना थाना क्षेत्र के भैंसाई रेलवे क्रॉसिंग से खेतों की ओर लाइन पार करके जा रहे CRPF जवान की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। श्याम बाबू पाली खुर्द ने बताया कि जबर सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र बृजेश CRPF में नौकरी करता है। छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार देर शाम खेतों की ओर लाइन पार करके जा रहा था ।तभी अचानक ट्रेन आ गयी। ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भिजवाया।
घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन