कोर्ट के Scst उप वर्गीकरण के फैसले को लेकर देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को सौपा ज्ञापन

इटावा संवाद: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान मेंं सुप्रीम कोर्ट के Scst उप वर्गीकरण के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर देश के राष्ट्रपति एवं PM के लिर नोङल चकरनगर SDM को सौपा ज्ञापन।

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी उप वर्गीकरण क्रीमी लेयर फैसले के विरोध में कलेक्टर परिसर में समिति के सैकङो सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने देश के राष्ट्रपति एव PM को संबोधित ज्ञापन नोङल चकरनगर एसङीएम मलखान‌ सिंह को सौपा। और उन्होंने अपनी मांगों को रखा। उन्होंने कहा है कि एससी एसटी के हित में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नुकसान दायिक आया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एससीएसटी जातियां पहले से ही गरीब मजदूर कमजोर पिछङा हुआ वर्ग हैं। उनके साथ अन्याय होगा। देश के राष्ट्रपति एवं PM को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले को नई कानून संसद में पारित कर एससी एसटी के उप वर्गीकरण को रोका जाए। जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश वापस नही लिया जाएगा तब तक समिति का प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान समिति के प्रदेश संयोजक लालाराम प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह अंबेडकर जॉन कोऑर्डिनेटर शिवराम सिंह खादिब अब्बास ङाँ ० एमपी सिंह जय प्रकाश टीपू अनार सिंह कठेरिया सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!