इटावा संवाद। गरीब किसान ने लेखपाल को पैसे देने से मना कर दिया तो लेखपाल साहब आग बबूला हो गए बोले पैसे से तो दुनिया चल रही है तेरा दिमाग खराब है जूता देखा मेरा.. लेखपाल की इस बातचीत का अब वीडियो खूब प्रचलित हो रहा है वीडियो में नबाबों की तरह लेखपाल चारपाई पर बैठकर किसान को जमीन पर बैठाकर हडका रहे हैं मामले में जांच के आदेश एसडीएम ने दिये हैं।
गरीब किसानों को आज भी न्याय पाने के लिए भटकना पड रहा ताखा में एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें लेखपाल खुलेआम पैसे मांगने की बकालत कर रहा है, पीडित किसान जमीन पर लेखपाल के सामने हाथ जोडकर बैठा है प्रचलित वीडियो ताखा तहसील के कुदरैल ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है जिसमें गांव के ही एक किसान राहुल शर्मा ने जमीन संबधी शिकायत की थी शिकायत की जांच करने ताखा तहसील के लेखपाल अनूप दिवाकर पहुंचे थे जांच के दौरान लेखपाल एक चारपाई पर बैठे हुए हैं और किसान जमीन पर बैठा है प्रचलित वीडियो में किसान लेखपाल से कह रहा साहब पैसा नहीं है मेरे पास तो लेखपाल कह रहे हैं पैसे से तो दुनिया चलती है किसान कुछ पैसे देने की बात कहता है तो लेखपाल को गुस्सा आ जाता है लेखपाल किसान को हडकाते हुए कहते हैं तेरा दिमाग खराब है का.. जूता देखा मेरा. इतना कहते हुए लेखपाल का हाथ उनके जूते तक भी चला जाता है हालाकि फिर वह यहीं रूक जाते हैं और दस पांच हजार रूपए कहते हुए बात रूक जाती है, उक्त वीडियो को गुरुवार की शांम को प्रचलित किया गया है जिसकी पुष्टि जी न्यूज18 नही करता है।
इस संबध में लेखपाल अनूप दिवाकर से बात की गई तो उन्होंने बताया वीडियो पुराना है उन्होंने पैसे नहीं मांगे हैं आवेश में आकर अपशब्द निकल गए थे, वहीं प्रचलित वीडियो एसडीएम ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय को भी भेजा गया है उन्होंने बताया वीडियो उन्होंने देखा है कुछ बाक्य वीडियो में अधूरे हैं इसलिए तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।