इटावा संवाद:थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उरेंग गाँव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,दो गिरफ्तार, गोली लगने से एक बदमाश घायल,लूट के 11 मोबाइल बाइक तमंचा कारतूस बरामद किए गये।
बबकेवर थाना पुलिस ने बीती रात्रि में उरेंग गाँव के पास पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बकेवर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा मय पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उरेंग के पास पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में जिनका नाम विश्वनाथ व रवि ग्राम चित्रहाट आगरा को गिरफ्तार कर लिया है।जिनके पास से लूट के 11 मोबाइल बाइक तमंचा कारतूस बरामद किए गए। बदमाश बकेवर क्षेत्र में किराए पर रहकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे ।विश्वनाथ पर 11 से अधिक लूट के मुकदमा दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर जांच पड़ताल में जुटी।