इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ददोरा गाँव मे संदिगध परिस्थितियों मे एक युवक ने आम के पेड़ पर चादर का फंदा लगाकर की खुदकुशी,पुलिस शव पोस्टमार्टम भिजवाया।
इकदिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ददोरा गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में जितेंद कुमार के 23 वर्षीय बेटे हेमंत कुमार ने आम के पेङ पर चादर से फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ शौचक्रिया के लिए गये। तो युवक को आम के पेङ मे लटका देख परिजनो को सूचना दी। घटना से परिजनो मे कोहराम मचा। पुलिस ने पहुंचकर फॉरेस्टिंग टीम को बुलाकार कर साक्ष्य एकत्र कर जांच पङताल की गयी। फिलहाल फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं लग सका। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।