इटावा संवाद: बकेवर कस्बा स्थित भरथना मार्ग NH19 ओवरब्रिज से नई पुलिस चौकी स्थापित,विधि विधान से भूमि पूजन के साथ भवन का निर्माण शुरु किया गया।
बकेवर थाना कस्बा स्थित भरथना मार्ग NH19ओवरब्रिज से सोमवार को नई पुलिस चौकी स्थापित की गयी। विधि विधान से भूमि पूजन के बाद भवन का निर्माण कार्य शुरु किया गया।अब थाना क्षेत्र में छः चौकी होगीं। हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक हाकिम सिंह को चौकी की कमान सौपी गयी हैं। इस दौरान SSI हेमन्त कुमार सोलांकी, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह कांस्टेबल कृष्ण वीर सिंह चेयरमैन विवेक यादव उर्फ सन्नी आदि मौजूद रहे।