इटावा संवाद: बकेवर कस्बा के लखना रोङ स्थित बाबू राम सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज में शिक्षा व्यवस्था व कई व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के बच्चो को हेड व डिप्टी गर्ल वाॅय बना गया जिससें कि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ शिष्टाचार में भी सुधार आ सके।
उक्त संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य बेनी रामपाल ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व शिष्टाचार को लेकर विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में एक छात्र व एक छात्रा को हेड गर्ल व हेड बॉय को नियुक्त किया गया है।जिससे कि विद्यालय में पढ़ने के लिए आने वाले किसी भी बच्चों को परेशानी ना हो सके साथ ही साथ ही सभी कक्षाओं के हेड व डिप्टी छात्र व हेड गर्ल व डिप्टी छात्राओं के प्रधानाचार्य ने इस संबंध में प्रशिक्षण देते हुऐ उन्हे बताया कि कक्षा में कोई भी छात्र पढ़ाई के दौरान फालतू बाहर न घूमे साथ ही अगर कोई भी शिक्षक बेवज छात्र छात्राओं पर कोचिंग पढ़ने का दबाव बनाये तो उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करे। प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने हेड व डिप्टी छात्र छात्राओं को शिक्षा से सम्बंधित टिप्स दिये गये।