*इटावा संवाद: लवेदी पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार,SDM न्यायालय के समक्ष किया पेश।
लवेदी थानाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि रविवार को गाँव सब्दलपुर में लङाई झगङा कर रहे तीन आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता को भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसके क्रम में गिरजा शंकर पुत्र रामस्वरूप व संदीप त्रिपाठी पुत्र नारायण त्रिपाठी व अंशुल पुत्र प्रकाश नारायण थाना लबेदी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता को भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया । जिसके बाद चकरनगर SDM न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जहां पर पाबंद करते हुए जमानत पर रिहा कर दिया।