इटावा संवाद: बकेवर थाना कस्बा के शुभम पौधशाला के समाने नेशनल हाईवे 19 पर मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। चालक परिचालक बाल बाल बच गये। हादसे के बाद क्रेन मशीनों की मदद से खाई से ट्रक को निकलवाया गया।
बकेवर थाना कस्बा के शुभम पौधशाला के सामने नेशनल हाईवे 19 के किनारे रविवार को मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। मुरादगंज औरैया से ट्रक में मोरम लादकर शिकोहाबाद जा रहा था। जैसे ही बकेवर कस्बा के शुभम पौधशाला के सामने पहुंचा कि ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाई में पलट गया। ट्रक पर सवार चालक परिचालक बाल बाल बच गये। हादसे के बाद क्रेन मशीनों की मदद से ट्रक को खाई से बाहर निकलवाया गया फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।