NH19 पर उल्टी साइड से आ रहे ऑल्टो कार सवार ने बाइक में जोरदार मारी टक्कर,युवक घायल

इटावा संवाद: बकेवर रेखा HP पेट्रोल पंप से युवक बाइक मे पेट्रोल डलवाकर बिजौली की ओर निकला उल्टी साइड से आ रही ऑल्टो कार ने मारी टक्कर, युवक घायल हो गया।

घायल बाइक सवार युवक

बकेवर थाना क्षेत्र के रेखा एचपी पेट्रोल पंप से रविवार करीब 4:30बजे युवक बाइक में पेट्रोल डलवा कर वह बिजली की ओर निकला। कि तभी बिजली की ओर से उल्टी साइड से आ रहे तेज गति और लापरवाही से चलते हुए ऑल्टो कार चालक ने सामने से बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें शिवम पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी टॉकीज मोहल्ला लखना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची हाईवे मोबाइल पुलिस ने बाइक सवार को टक्कर मारकर ऑल्टो कार सवार भाग कर जा रहे आँल्टो कार को पुलिस ने गोमती पेट्रोल पंप के सामने पकड़ लिया।

इसके बाद मौके पर पहुंचे बिजौली चौकी प्रभारी अमन खान एवं उप निरीक्षक अलख निरंजन एवं अन्य पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए 50 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया जिसका उपचार जारी है वहीं ऑल्टो कार व चालाक को पुलिस ने कब्जे में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!