इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इंगुर्री गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 64 वर्षीय वृद्ध बुजुर्ग की जलकर मौत, परिजनो मे मचा कोहराम।
लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंगुर्री गांव में रविवार को रमेश कुमार शर्मा पुत्र बनवारी लाल उम्र करीब 64 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जलकर मौत हो गयी। जब घर के अंदर से धुआं के गुब्बार निकलते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और घर के अन्दर वृद्ध बुजुर्ग आग मे जलता देख लोगो के होश उङ गये। ग्रामीणों में हिम्मत जुटाकर ऊपर कपड़े बोरा पानी डालकर आग बुझाई गयी। लेकिन जब तक उनकी मौत हो गयी। घटना तब घटित हो गयी।जब उनकी पत्नी गाँव में किसी घर गई हुई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही जब वक्त संबंध में लबेदी थानाध्यक्ष कपिल चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया फिलहाल उक्त मामले में कोई जानकारी नहीं है। अभी तक कोई शिकायत या सूचना नहीं दी गई है।शिकायत व सूचना मिलने पर जांच का कार्रवाई की जाएगी।