मोहर्रम एवं सावन त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक

बकेवर थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में मोहर्रम और सावन को लेकर पीस कमेटी की बैठक की आयोजित की‌ गयी।इसमें क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि शांति एवं सद्भाव बनाए रखे।क्षेत्र में मोहर्रम में किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका आवाहन किया गया।

oplus_0

बकेवर थाना परिसर में देरशाम शनिवार को मोहर्रम और सावन के त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इसमें क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि शांति एवं सद्भाव बनाए रखना हैं। कोई नई परंपरा नहीं अपनाए। क्षेत्र में मोहर्रम में किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका आवाहन किया गया। मोहर्रम जुलूस के लिए जो परंपरागत तरीके से पूर्व मे होते आए उसी तरीके से रूट पर जाएं। डीजे ज्यादा तेज आवाज में ना बजाए। और डीजे वालों का मोबाइल नंबर और उनके नाम‌ पता लिखा दे। अगर तेज ध्वनि में कोई ङीजे बजाता पाया गया। तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम ताजिया में जो कमेटी सदस्य के नाम की सूची थाने पर पहुंचाएं।

इस दौरान अहेरीपुर कस्बा के इमली गली में लकड़ी का बोर्ड को हटाने की मांग की गयी । अहेरीपुर चौकी प्रभारी दयानंद पटेल लखना चौकी प्रभारी ललित कुमार कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह कांस्टेबल अमित कुमार कृष्ण वीर सिंह इसके अलावा प्रबुद्धजन मौलाना फारूक राजा बरकाती मोहम्मद आसिफ चिश्ती जमील खान लियाउजुद्दीन नौसेखा नगर पंचायत से आसिफ आरुष सभासद दीपक राजपूत कामिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!