इटावा संवाद: चकरनगर तहसील क्षेत्र में आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत चंबल नदी के किनारे बसे बाढ प्रवाहित गाँव का डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण।
बाढ़ प्रभावित गांव का किया निरीक्षण
चकरनगर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को देरशाम डीएम अवनीश कुमार राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचकर चंबल नदी के किनारे बसे भरेह व गोहानी बाढ प्रवाहित गाँव का निरीक्षण किया। जिसके बाद गाँव के लोगों को आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत बाढ़ को लेकर हिदायत दी गई है। इस दौरान एडीएम अभिनय रंजन श्रीवास्तव एवं चकरनगर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया तहसीलदार विष्णु दत्त तिवारी एवं चकरनगर सीओ नागेन्द्र वराव चौवे व भरेह थाना प्रभारी प्रीति सेंगर सहित आदि लोग मौजूद रहे।