इटावा संवाद: महेवा रुरल इंटर कॉलेज स्थित लखना वन रेंजर के नेतृत्व में मनाया वन महोत्सव,जागरूकता रैली के साथ किया पौधारोपण।
महेवा रुरल इंटर कॉलेज में लखना वन रेंजर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में तथा प्रधानाचार्य डा० शिवशंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा उपसचिव राजू दुबे की मौजूदगी में शुक्रवार को वन महोत्सव के तहत पौधारोपण किया गया। जहां बच्चों ने पौधारोपण के प्रति जागरूकता रैली भी निकाली।जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। वन रेंजर प्रदीप कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बच्चों ने हाथों में अपने बनाए स्लोगन की तख्ती व तिरंगा झण्ङा हवा में लहरा कर पौधे बचाओ पौधे लगाओ की अपील की। इस दौरान स्कूल के अध्यापक एवं बच्चे और कस्बे के संभ्रांत नागरिक तथा चकरनगर वनक्षेत्राधिकारी सत्यनारायण यादव,वन दरोगा रामसेवक शर्मा,फॉरेस्ट गार्ड महेश यादव अंजली,केयरटेकर राजीव यादव आदि मौजूद रहे।