इटावा संवाद। बकेवर वनखंङेश्वर महादेव मंदिर में पांच दिवसीय इंडिया गठबंधन व सपा की जीत के लिए रुद्राभिषेक पूजा अर्चना विधि विधान से संपन्न।
बकेवर वनखंडेश्वर महादेव मंदिर मे शुक्रवार को 5दिवसीय रुद्राभिषेक पूजा अर्चना पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं सपा नगर अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद कठेरिया ने सवपरिवार समेत आचार्य पंडित सत्यम किशन अवस्थी से विधि विधान से कराया गया। जिसमे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चित्र रखकर इंङिया गठबंधन व सपा की जीत के लिए रुद्राभिषेक पूजा अर्चना विधि विधान से संपन्न। जिसमें भगवान महादेव से जीत की कामना की। कार्यक्रम में पीके व अनिल कठेरिया आदि मौजूद रहे।