इटावा संवाद: इटावा के लखना में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की विशाल शोभा यात्रा समूचे नगर में निकाली गयी जिसकी हरी झंडी दिखाकर भिक्षु संघ धम्मविजय, भंते सत्यशील के द्वारा किया गया।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा लखना में डॉ भीमराव अंबेडकर समिति लखना के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया किया। यात्रा के दौरान बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र को रथ पर सुसज्जित किया गया और साथ ही तथागत गौतम बुद्ध, रमाबाई अंबेडकर, काशीराम साहेब, ज्योतिबा राव फूले के छायाचित्रों को भी अलग अलग रथों पर सुसज्जित किया गया। इसके बाद शोभा यात्रा डीजे, बैंड, गाजे बाजे के साथ पुराना नहर पुल से आरंभ होकर सर्राफा बाजार से कलावती मार्ग होते हुए बाईपास पर पहुंची और बाईपास पर ही अमरचंद दोहरे के नवीन आवास पर शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए सभी साथियों को भोजन दान कराया कराया गया। इसके बाद यात्रा को बेरीखेडा मार्ग से होते हुए पचपेड़ा मोहाल स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिष्ठान वितरण के पश्चात लखना चौकी इंचार्ज ललित कुमार व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए समापन किया गया।
यात्रा के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर समिति लखना के प्रबंधक एवं संस्थापक अमरचंद दोहरे, अध्यक्ष जे डी दोहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कप्तान सिंह दोहरे, महामंत्री पूरन सिंह, कोषाध्यक्ष भारत सिंह, मीडिया प्रभारी सन्दीप गौतम, अंकित दोहरे, अनिल कुमार, मातादीन दोहरे, जय प्रकाश दोहरे, देवेंद्र दोहरे, बौद्ध भिक्षु धम्म विजय जी, भंते सत्यशील जी, पूजा दोहरे, मन्नू दोहरे, सीमा दोहरे, शकुंतला दोहरे, विक्रम दोहरे, जयवीर दोहरे, शनि दोहरे ,अंकित गोयल, प्रदीप दोहरे, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।