बकेवर।थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कंचन गैस गोदाम से सिक्सलेन 19 पर अनियंत्रित ई रिक्शा गड्ढे में घुस गया।विकलांग ई रिक्शा चालक की मौत अन्य समान मालिक एक घायल हो गया।
अशोक दुबे पुत्र रामनारायण ग्राम गढ़िया रोड आजाद नगर अजीतमल औरैया निवासी ने बताया ,कि फतेहपुर जनपद के थाना बिंदकी जैनपुर जाफराबाद गांव निवासी पवन उम्र 37 वर्ष पुत्र श्याम बाबू शाला ई रिक्शा से रविवार को करीब 9:00 बजे आर्य नगर अजीतमल औरैया निवासी स्पर्श पाण्डेय पुत्र सतीश के बैङ कूलर अलवारी आदि समान ई रिक्शा मे लादकर मानिकपुर मोड इटावा बिकलांग चालक समेत दो लोग ई रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे।बकेवर कंचन गैस गोदाम के पास सिक्सलेन 19 के किनारे अनियंत्रित ई रिक्शा गड्ढे में घुस गया। इसमें स्पर्श पाण्डेय घायल हो गए।
वहीं बिकलांग चालक पवन की घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे बकेवर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एसएसआई हेमंत कुमार सोलंकी कस्बा इंचार्ज रामप्रताप सिंह एवं पुलिस फोर्स ने घायल को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।