इटावा संवाद: इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के कुङरिया गाँव में शुक्रवार की गाँव मे ही डॉक्टर से पेट दर्द की दवा लेने के लिए निकला 17 बर्षीय किशोर लापता हो गया है।
समीर उम्र 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र सिंह कुङरिया थाना बकेवर निवासी शुक्रवार की देरशाम घर से गाँव में ही डॉ० से पेट दर्द की दवा लेने की बात कह कर घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं पहुंचा। तो परिजनों को चिंता हुई।तलास की कही नहीं मिला। समीर गायब होने से परिवार के परिजन परेशान है। समीर के पिता ने शनिवार को इस संबंध में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने की शिकायत दी है। पीङित की शिकायत पर बकेवर पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है।