इटावा संवाद: आधुनिक भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती लखना बकेवर नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मनाई गयी। बकेवर कस्बे में इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी। जिसका शुभारंभ धम्म विजय भंते जी ने अंबेडकर व महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
बकेवर में रविवार को कस्बा के हाइवे से ङाॅं भीम राव अंबेडकर के जन्मदिवस की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा शुरु की गईं इस दौरान कस्बा में जय भीम और जय भारत के जयघोष से कस्बा गुजायमान रहा। नीले झंङों और पंचशील के साथ कस्बा के भरथना ओवर बिज्र से शोभायात्रा निकाली गयी। और अम्बेडकर पार्क में शोभायात्रा सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा के दौरान पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार दोहरे ङाॅ. धर्मेन्द्र ,ङाॅ भूरे बृजेश पूर्व प्रधान,राज नारायण बौद्ध, राम शंकर , कमल कान्त,विकास रमन, गौरव राम बाबू,सौरभकुमार,आशीष, ङाॅ आदित्य कुमार आदि के अलावा भारी संख्या मे महिलाएँ मौजूद रही इसी प्रकार कस्बे के अंबेडकर पार्क के अलावा लखना व्यासपुर, नगरिया, बिजौली, पचपेड़ा, भीमनगर आदि गांवों के अंबेडकर पार्कों में कार्यक्रम आयोजित कर भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया।