इटावा संवाद: इटावा के बकेवर थाना कस्बे से होकर निकले आगरा कानपुर सिक्सलेन हाइवे ओवर ब्रिज से चूना से लदा ट्राला ट्रक बेकाबू होकर फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस सड़क पर गिर गया। ट्राला ट्रक गिरते ही दो टुकङे मे बंट गया। ट्राला ट्रक में चालक समेत चार लोग सवार थे। हादसे में ट्रक चालक और एक सवारी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सीएचसी महेवा अस्पताल पहुंचाया। जबकि दो सवारी मामूली रूप से घायल होने पर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी।घटनास्थल पर भरथना एसडीम सीओ एवं थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर ट्राला ट्रक को क्रेन मशीन की मदद से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया।
हादसा शनिवार की दोपहर में आगरा कानपुर सिक्सलेन हाइवे के बकेवर थाना कस्बा के फ्लाई ओवर ब्रिज का हैं। कानपुर चूना लादकर एक ट्राला ट्रक ओवर ब्रिज से जा रहा था। अनियंत्रित हो ओवरब्रिज से रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सर्विस सङक पर गिर गया। हादसे मे ट्राला ट्रक के दो टुकङे हो गये। ट्राला ट्रक पर सवार एक चालक और तीन सवारी समेत चार लोग थे। हादसे में अलवर राजस्थान निवासी चालक भगवत सिंह पुत्र मधुवन सिंह और पवन कुमार पुत्र लाल सिंह नया पुरवा बेला औरैया घायल हो गए। जबकि दो सवारी मामूली रूप से घायल होने के चलते वह घटनास्थल से अपने गंतव्यों की ओर चले गए। तीनों सवारी जसवंत नगर से औरैया के लिए सवार हुए थे।
सूचना पर पहुंचे भरथना एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी भरथना सीओ अतुल प्रधान एस एस आई हेमंत सोलंकी कस्बा इंचार्ज रामप्रताप सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। हादसे में घायल चालक और एक सवारी को सीएचसी महेवा पहुंचाया। जब कि दो सवारी मामूली रुपसे घायल अपने गंतव्य की ओर चले गये। क्रेन मशीन की मदद से ट्राला ट्रक को एक साइड हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।