
बकेवर कस्बा में गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार परंपरागत रूप से हर्षोउल्लास से मनाया गया। नवाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी गयी। ईदगाह पर नवाज अदा कर मुल्क और दुनिया में अमन खुशहाली की दुआएं मांगी। बकेवर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा उर्फ शीलू शर्मा, पूर्व चेयरमैन हमीद पहलवान विनोद कुमार दोहरे, लखना चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल बकेवर चेयरमैन विवेक यादव उर्फ सन्नी पप्पन जी प्रवीन दिवाकर मो. कामिल सभासद सहित तमाम मुस्लिम रोजेदार मौजूद रहे।