इटावा संवाद: बुद्धा पार्क में शराब का सेवन कर रहे चार युवको को पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया और जांच शुरु कर दी।
बीती रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बुद्धा पार्क में बैठकर चार युवक शराब का से वन कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रही गस्त पुलिस की नजर जब उन पर पड़ी गयीं।तो पुलिस ने उन चारों को हिरासत में ले लिया।और अपने साथ थाने ले गयीं। जिसके बाद सनी यादव, निशू यादव, शिवम कुमार, व मोहित कुमार का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाते हुए कानूनी कार्यवाही की गयी।