तेज हवाओं में कार के ऊपर गिरा नीम का पेड़
G-news18
इटावा संवाद: तेज हवाओं के चलते भरथना कस्बा के पुराने सरकारी अस्पताल में खड़ी बलेनो कार के ऊपर एक विशालकाय नीम का पेड़ गिरने वह चकनाचूर हो गई, एक बड़ी घटना टली।
नगर के जवाहर रोड (संजय गांधी मार्ग) निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि वह जनपद उन्नाव एनआईसी कार्यालय में कार्यरत है और वह कानपुर नगर के कोयला नगर निवासी अपने मित्र मो० अयाज की बलेनो कार लेकर बुधवार सुबह अपने घर आया था। और कार को पुराना खंडहर पड़े पुराने सरकारी अस्पताल के पास विशालकाय नीम के पेड़ के नीचे खड़ी कर दी थी। तभी अचानक बुधवार देरशाम साढ़े चार बजे आई तेज हवाओं से नीम का पेड़ भरभराकर कार के ऊपर गिर पड़ा। जिससे वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी।