इटावा संवाद: बकेवर थाना कस्बा के आजाद ढाबा के समाने सिक्सलेन हाइवे पर कंबाइन हार्वेस्टर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस,कोई जनहानि नहीं हुई हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर साइड से खड़ा करवाया गया।
श्रद्धालुओं से भरी बस चित्रकूट से दर्शन कर वापस ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर के लिए लौट रहे थे। सोमवार की सुबह की भोर बकेवर थाना कस्बा के आजाद ढाबा से अचानक कंबाइन हार्वेस्टर चालक सिक्सलेन हाइवे पर निकाल दी। जिसके चलते श्रद्धालुओं से भरी बस पीछे से घुसी गयी। बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटवा कर साइड से खड़ा करवाया गया। बस में 42 यात्री सवार थे सभी यात्री ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले थे।फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कंबाइन मशीन में पीछे से श्रद्धालुओं से भरी भरी बस घुस गई थी। सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुई है। श्रद्धालु दूसरी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
कंबाइन हार्वेस्टर