इटावा संवाद: देशी शराब दुकान सेल्समैन को गोली मारने वाले आरोपी को बकेवर पुलिस ने किया अरेस्ट, 315 बोर तमंचा 1खोखा कारतूस बरामद, भेजा जेल
बकेवर थाना क्षेत के नौधना में देशी शराब दुकान सेल्समैन कमलेश कुमार ग्राम चंदपुरा बकेवर निवासी को 11 दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें बकेवर पुलिस ने 307 धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं सीओ भरथना अतुल प्रधान के नेतृत्व में रविवार को बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र ग्राम नागरी लालपुर में भ्रमण पर थी। इसी दौरान जरिए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बकेवर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार निषाद हेड कांस्टेबल रामसनेही रविंद्र चौहान द्वारा आरोपी सूर्यवान पुत्र राम प्रकाश नौधना गाँव की पलिया के पास से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर तमंचा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।। आरोपी के विरुद्ध 120B व आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की कार्यवाई कर जेल भेज दिया।