नवविवाहित का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव

इटावा संवाद: बकेवर थाना ‌क्षेत्र ग्राम इकनौर की मढैया में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर नवविवाहित का शव लटकता मिला। एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। डेढ़ माह का एक छोटा बच्चा, सूचना से मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका‌ के‌ शव को पोस्टमार्टम के‌ लिए भेज दिया ।

अकबपुर कानपुर देहात निवासी महेश निषाद ने बताया, कि डेरापुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवारामपुर कानपुर देहात निवासी जगदीश सिंह निषाद की पुत्री संगीता उम्र19 की बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम इकनौर की मढैया निवासी नीतेश के पुत्र अमित निषाद के साथ एक बर्ष पूर्व शादी हुई थी।

शादी के बाद ही दहेज मांग को लेकर उत्पीड़न

मृतका के ताऊ महेश निषाद का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर संगीता का उत्पीड़न किया जाता था। दहेज को लेकर ही ससुराल में उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया है। मृतका के पिता जगदीश सिंह ने आरोप लगाया कि शादी के समय जितना दान दहेज और सामान की मांग ससुराल पक्ष के लोगों ने किया था।वह उनकी मांग के अनुसार सब कुछ दिया‌। किंतु शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने और दहेज की मांग करने लगे। जिसको लेकर लड़की को परेशान करने लगे। पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतका का सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने पति सास ससुर ननद के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी हैं। वहीं बकेवर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व परिजनो की शिकायत के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।

21 thoughts on “नवविवाहित का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!