इटावा संवाद: लवेदी पुलिस ने चाकू के साथ एक आरोपित किया गिरफ्तारी,भेजा जेल
रविवार को लवेदी पुलिस क्षेत्र मे भ्रमण पर थी। इसी दौरान विधीपुरा के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।पुलिस ने रोका तो युवक भागने लगा।पुलिस ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया।आरोपित ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र बुद्धा लाल निवासी विधीपुरा थाना लबेदी बताया।थानाध्यक्ष सनत कुमार ने बताया,कि चाकू के साथ एक आरोपित संजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।