सपा के पूर्व सांसद, बेटे समेत बीजेपी मे शामिल

इटावा संवाद: समाजवादी पार्टी के प्रमुख कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़ने से बड़ा करारा झटका लगा है। 2024 संसदीय चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं के पार्टी से अलग होने से बड़ा नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की मौजूदगी में इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, उनके बेटे कमलेश कठेरिया, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू दयाल दोहरे, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, अजय यादव समेत दो दर्जन प्रमुख नेताओं और पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बीजेपी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी शंभू दयाल दोहरे को दी सदस्यता

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेता पहले सफाई देते रहे कि वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं कर रहे हैं। केवल उनके खिलाफ एक दुष्प्रचार किया जा रहा है। लेकिन एकाएक सभी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि करीब एक महीने से इस तरह की चर्चाएं इटावा के राजनीतिक हलकों में इन नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर के चल रही थी। भारतीय जनता पार्टी में शामिल इन नेताओं की पार्टी को लेकर के क्या नाराजगी है यह है तो स्पष्ट रूप से साफ नहीं हो सकी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया या उनके बेटे कमलेश कठेरिया का संसदीय चुनाव टिकिट कटने के कारण इन नेताओं ने पार्टी छोङने का बङा निर्णय लिया गया हैं।लिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!