किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल जली

इटावा संवाद:  भरथना थाना क्षेत्र के मल्हौसी मे  करीब 15 बीघा खड़ी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। जब तब मौके पर पहुंची दमकल की टीम तब तक‌ किसानों ‌ने आग पर काबू पाया।

भरथना क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी में शुक्रवार दोपहर किसान रामसिंह, रणवीर, राजेश सिंह, अमर सिंह, रामवती के खेतों में खड़ी गेहूं की पकी फसल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। हवा का रुख तेज होने के कारण आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में खड़ी गेहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक किसान कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों में लगी आग को देख आसपास गाँव के लोग अपने हाथों में गीली झाड़ियां लेकर आग को बुझाने में जुट गए, लेकिन आग ने तब तक लगभग 15 बीघा किसान के खेतों को आपनी चपेट मे ले लिया।

पांच किसानों की गेहूं की फसल जली

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीम के साथ पहुंचे साम्हो चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि आग की चपेट में आकर लगभग 15 से बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। दमकलकर्मी शैलेंद्र कुमार रविंद्र कुमार ने बताया कि आग से पांच किसानों की गेहूं की फसल जली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!