मैच खेलने से उपजा विवाद,दो युवकों को 5 नामजद लोगों ने मारपीट कर किया घायल

इटावा संवाद।थाना क्षेत्र के बिजौली में मैच खेलने के दौरान मामूली विवाद को लेकर चाय की दुकान पर बैठे दो युवकों को नामजद पांच लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर नामजद पांच आरोपियो के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली निवासी विकास शाक्य पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते उसमें बताया है। कि 2 अप्रैल को मैच खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिससे दोनों पक्षों में समझौता की बात चल रही थी। लेकिन 3 अप्रैल को करीब 12:15 बजे दोस्त अवनीश खान पुत्र शेर अली निवासी बिजौली के साथ चाय की दुकान पर बैठा था। तभी हिमांशु व प्रशांत पुत्रगण महेश यादव व शिवम पुत्र रमेश यादव निवासी नगला हरी शीलेश पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी गुलाबपुरा व लिचशू उर्फ राम जी मलुपुर किशनपुरा ने लाठी हाॅकी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

120 thoughts on “मैच खेलने से उपजा विवाद,दो युवकों को 5 नामजद लोगों ने मारपीट कर किया घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!