इटावा संवाद: इकदिल थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्टा पर काम करने वाली नाबालिग किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
औरैया जनपद के रहने वाले पीड़ित पिता ने 27 मार्च को थाने में दर्ज कराए मामले में बताया था। कि वह थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है। 25 मार्च को गाँव पृथ्वीपुर स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करने वाला आनन्द कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी हसनपुर मऊहाई(कुरुखास) थाना सराय अकिल जिला कौशाम्बी मेरी नाबालिग बेटी को अपने साथ अगवा कर ले गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस मामला दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई थी। उसी मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार को आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया।