इटावा संवाद : थाना क्षेत्र के अंतर्गत छह वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना पुलिस ने 40 मिनट के अंदर धरदबोचा। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी में अपनी माँ के साथ ननिहाल आयी 6 साल की बच्ची को गाँव के ही नामजद युवक अखिलेश कुमार ने उसे बहला पुसलाकर उसे खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जिसका मामला पीड़ित बच्ची की माँ की तहरीर पर नामजद आरोपी अखिलेश कुमार पुत्र नवीन कुमार निवासी ग्राम मल्हौसी के खिलाफ पास्को एक्ट की धाराओं में दर्ज कराया गया। मामला दर्ज होते ही पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी को बनामई मोड़ पुल से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।