इटावा संवाद: इकदिल थाना क्षेत्र में किराना स्टोर व जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से दुकानदार का लगभग डेढ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने शक आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव पर्वतपुरा के रहने वाले दुकानदार जगजीत पुत्र सीताराम ने बताया कि सूखाताल पर 2 दुकान है। रविवार देर शाम दुकान बंद करके घर चला गया। रात करीब दो बजे सूखाताल निवासी पंकज ने फोन करके सूचना दी कि आपकी दुकान में आग लग गई है। आग की जानकारी मिलते ही दुकान पर जाकर देखा तो आग की लपटों से गैस बनकर किराना स्टोर की शटर का ब्लास्ट हो गया। शटर तीन टुकड़ो मे तब्दील हो गयी उसमें रखा काफी सामान जलकर राख हो गया था। उसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की। जगजीत ने बताया कि आसपास जब देखा तो एक आवारा कुत्ता नशे की हालत में उसके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। जिसको देखकर दुकानदार को शक हो गया कि दुकान में आग किसी ने जानबूझ कर लगाई है। पीड़ित ने सोमवार को थाना पहुँचकर गांव पर्वतपुरा के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि इन लोगो ने पहले भी मेरे साथ मारपीट की है। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर जाॅच पड़ताल में जुट गई।