इटावा संवाद:चकरनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक तमंचा व दो कारतूस समेत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
चकरनगर पुलिस ने रविवार करीब 8:30 बजे वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान एक युवक को पालीघार अड्डा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने बताया SI सुभाष चंद्र हेड कांस्टेबल हरनाम सिंह राकेश कुमार के साथ संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में 315 बोर का एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेंद्र पुत्र राम औतार ग्राम पालीघार अड्डा थाना चकरनगर बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेज दिया।