Etawah Police: इटावा पुलिस थाना चकरनगर व थाना सैफई “ऑपरेशन कन्विक्शन” इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते मा0 न्यायालय इटावा द्वारा विभिन्न अभियोगों मे सुनाई गयी सजा एवं अर्थदंड लगाया।
- थाना चकरनगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 54/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम मे अभियुक्त विशाल पुत्र अरविन्द गुप्ता को मा0 न्यायालय JM II इटावा द्वारा जेल मे बितायी अवधि की सजा तथा 1500/- रूपये का अर्थदंड दिया गया ।
- थाना चकरनगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 15/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम मे अभियुक्त विकास केवट पुत्र उम्मेद सिंह को मा0 न्यायालय JM II इटावा द्वारा जेल मे बितायी अवधि की सजा तथा 3,000/- रूपये का अर्थदंड दिया गया ।
- थाना सैफई पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 132/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे अभियुक्त प्रवेश कुमार सविता पुत्र गया प्रसाद को मा0 न्यायालय CJM इटावा द्वारा 03 दिवस का कारावास एवं जेल मे बितायी अवधि की सजा तथा 1000/- रूपये का अर्थदंड दिया गया ।
सजायाफ्ता अपराधी-
- विशाल पुत्र अरविन्द्र गुप्ता नि0 बछेडी थाना चकरनगर इटावा ।
- विकास केवट पुत्र उम्मेद नि0 ग्राम डिओली थाना चकरनगर इटावा
- प्रवेश कुमार पुत्र गयाप्रसाद नि0 लक्षबाई थाना सैफई इटावा