मा0 न्यायालय इटावा द्वारा विभिन्न अभियोगों मे सुनाई गयी सजा एवं लगाया अर्थदंड ।

Etawah Police: इटावा पुलिस थाना चकरनगर व थाना सैफई “ऑपरेशन कन्विक्शन” इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते मा0 न्यायालय इटावा द्वारा विभिन्न अभियोगों मे सुनाई गयी सजा एवं अर्थदंड लगाया।

  1. थाना चकरनगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 54/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम मे अभियुक्त विशाल पुत्र अरविन्द गुप्ता को मा0 न्यायालय JM II इटावा द्वारा जेल मे बितायी अवधि की सजा तथा 1500/- रूपये का अर्थदंड दिया गया ।
  2. थाना चकरनगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 15/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम मे अभियुक्त विकास केवट पुत्र उम्मेद सिंह को मा0 न्यायालय JM II इटावा द्वारा जेल मे बितायी अवधि की सजा तथा 3,000/- रूपये का अर्थदंड दिया गया ।
  3. थाना सैफई पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 132/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे अभियुक्त प्रवेश कुमार सविता पुत्र गया प्रसाद को मा0 न्यायालय CJM इटावा द्वारा 03 दिवस का कारावास एवं जेल मे बितायी अवधि की सजा तथा 1000/- रूपये का अर्थदंड दिया गया ।

सजायाफ्ता अपराधी-

  1. विशाल पुत्र अरविन्द्र गुप्ता नि0 बछेडी थाना चकरनगर इटावा ।
  2. विकास केवट पुत्र उम्मेद नि0 ग्राम डिओली थाना चकरनगर इटावा
  3. प्रवेश कुमार पुत्र गयाप्रसाद नि0 लक्षबाई थाना सैफई इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!