दो बांछित शराब कारोबार अरेस्ट, दो फर्जी आरसी बरामद

इटावा संवाद: लवेदी व सहसों थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से बीती रात्रि लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तिवारी मंदिर के पास से दो बांछित शराब कारोबार में संलिप्त युवकों को दो फर्जी आरसी के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत थानाध्यक्ष सहसों रणवहादुर सिंह व थानाध्यक्ष लवेदी सनत कुमार के द्वारा संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रहे थे! कि तभी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया! पकड़े गये युवकों ने अपने नाम सनी पुत्र राम आसरे निवासी बरौना खुर्दकला एरवाकटरा औरैया व हरीकिशन पुत्र रामलाल निवासीग्राम हरतौली दिवियापुर औरैया बताया। जिनसे पूंछतांछ व जामा तलाशी में उन्होंने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हैं तथा फर्जी आरसी एवं नम्बर प्लेट का अलग अलग राज्यों में प्रयोग करके बेंचने का काम करते हैं। इनके पास से दो फर्जी आर सी बरामद की गयी।
उपरोक्त आरोपी दोनों युवक 3/4 मार्च 2024 की रात पकड़े गये अबैध शराब के ट्रक में बांछित हैं। दोनों को थाना लवेदी पुलिस ने धाराओं की बढोत्तरी करके जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!