इटावा संवाद: बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम निवाङी कलां में चोरी करते घर में घुसे चोर को गृहस्वामी ने रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस को सौपा गया !
ग्राम निवाड़ी कलां थाना बकेवर निवासी सर्वेश शाक्य ने बताया कि गुरुवार की देर रात वह दुकान बंद करके खाना खाकर परिवार सहित घर के अंदर लेटे थे। बीती रात्रि करीब 01:30 बजे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोङने की आवाज गृहस्वामी को सुनाई दी। तो वह सब जागकर लाइट चालू की। घर के अन्दर समान बिखरा देख होश छोड़ गए।अलमारी के पीछे छुपे एक चोर को पकड़ लिया गया। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। परिजनों ने चोर को बकेवर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।