राजपुर चकरनगर CHC अधीक्षक सडक हादसे मे घायल

इटावा संवाद: बकेवर थाना क्षेत्र के अशोका ढाबा के सामने NH19 पर ट्रक के ओवरटेक से कार ङिवाइङर से टकरा गई, हादसे में CHC अधीक्षक घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल!

राजपुर चकरनगर CHCअधीक्षक अजय विक्रम सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए।यह घटना बीती रात आगरा कानपुर NH19 अशोका ढाबा के सामने ट्रक के ओवरटेक से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आगरा से बकेवर आवास पर वापस आ रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस नेCHCअधीक्षक को अपनी गाड़ी में बैठा कर उपचार के लिए CHC महेवा पहुंचाया। बकेवर पुलिस ने हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को क्रेन मशीन की मदद से हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।

हादसे मे छतिग्रस्त कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!