चोरी की बकरियो को बेचने जा रहे तीन आरोपियो को किया अरेस्ट

इटावा संवाद: सहसों पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवक किये गिरफ्तार,1बाइक 2 तमंचा 4कारतूस और चोरी की 3 बकरियाँ बरामद की गयी है!

पुलिस की गिरफ्त में खड़े तीन आरोपी व बकरी बरामद

चोरी की बकरियों को बेचने के लिए बाइक से ले जा रहे तीन युवकों को सहसों थाना पुलिस ने गुरुवार देरशाम चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचा 4कारतूस 1बाइक 3बकरियां को बरामद की है। आरोपी नीरज पुत्र गिरीश कुमार ग्राम बेर थाना भरथना जनपद इटावा व तेजरूप पुत्र रमेश मोहल्ला पचपेड़ा लखना थाना बकेवर इटावा व बाल अपचारी  को गिरफ्तार किया हैं। थानाध्यक्ष रणबहादुर सिंह ने बताया कि SI सोमवीर सिंह SI रमेश चंद्र कांस्टेबल आदर्श पटेल व अजय तोमर मय टीम के पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। आरोपी बाइक से आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोकने का इशारा किया गया। तो वह नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ा। उनसे शक्ति से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि बकरियां चोरी नयागांव जनपद भिंड से की है। और उन्हें बेचने भरथना जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!