इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे भरथना ओवर बिज्र के निकट स्कूटी सवार दामाद व सास असंतुलित होकर डिवाइडर में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 65 वर्षीय महिला को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
औरैया जनपद के अछल्दा निवासी महेश चंद्र बुधवार को अपनी सास शान्ति देवी पत्नी सुघर लाल निवासी ग्राम जलोखर औरैया को स्कूटी पर पीछे बैठाकर इटावा जा रहे थे जैसे ही उनकी स्कूटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे भरथना ओवर बिज्र के निकट पहुंची कि तभी स्कूटी चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी जाकर डिवाइडर में जा टकरायी जिससे स्कूटी चालक दामाद महेश सिंह व सास शान्ति देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा को मिली तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दामाद व सास को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर स्थानीय चिकित्सको ने 65 वर्षीय महिला शान्ति देवी को मृत्यु घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना जैसे ही स्वजनो को हुई तो स्वजन रोने बिलखने लगे।