इटावा संवाद: बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदपुरा वकेबर के रहने वाले 55 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र बनवारी लाल नौधना के पास स्थित देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम कर रहे थे ! बुधवार की देर रात करीब 9:30 बजे हमलावरों ने कमलेश कुमार के ऊपर कई गोली मार दी!
जिससे सेल्समेन गंभीर रूप से घायल हो गया! आसपास के लोगों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी ! तो देखा तो 55 वर्षीय सेल्समैन कमलेश कुमार गंभीर रूप से घायल थे! ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई! आनन-फानन में परिजन पहुंच कर घायल को सींएचसीं महेवा पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह व सीओ भरथना अतुल प्रधान थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा मय पुलिस फाेर्स के साथ पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता कर तहरीर लेकर आगे की जांच में जुट गई है।
वही ठेका अनुज्ञापि मालिक राजवीर सिंह यादव ने बताया की गोली मारकर हमलावर दिनभर की बिक्री के रुपए भी लेकर फरार हो गए।
महेवा सीएचसी चिकित्सक डॉक्टर राघव गुप्ता ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के चंदपुरा बकेवर निवासी कमलेश कुमार हाथों में गली लगी हैं अस्पताल में परिजन लेकर आए हैं प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
महेवा सीएचसी मे घायल का प्राथमिक उपचार