इटावा संवाद: इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बैशोली मे उस समय कोहराम मच गया। जब मासूम बच्चे छत पर होली खेल रहे थे। हाईटेंशन लाइन छत के किनारे से निकली बिजली के तारो मे भींगी रस्सी गिर गयी! उसे उठाने के दौरान चार मासूम बच्चे श्वेता उम्र 13 वर्ष पुत्री लाल सिंह रीना उम्र 10 वर्ष प्रिया 4 वर्ष ऋषि 8 वर्ष खेलते करेंट लग गया। करेंट से बचाने के दौरान लड़ैती देवी गंगाश्री समेत 6 लोग झुलसकर गम्भीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी नही पहुंचा। पुलिस ने पहुंचकर घायलो को अस्पताल भिजवाया। गांव की गलियों मे हाईडेंशन लाइन के नंगे तारो को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है।
![](https://www.gnews18.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-26-at-11.18.35-PM-1024x576.jpeg)