इटावा संवाद। बैशोलीघाट गाँव में हाईटेंशन लाइन करंट फैलने से चार बच्चे दो महिला समेत 6 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये।।
इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बैसोलीघाट मे उस समय कोहराम मच गया। जब मासूम बच्चे छत पर खेल रहे थे। श्वेता उम्र 13 वर्ष पुत्री लाल सिंह रीना उम्र 10 वर्ष प्रिया 4 वर्ष ऋषि 8 वर्ष खेलते करेंट लग गया। करेंट से बचाने के दौरान लड़ैती देवी गंगाश्री समेत 6 लोग झुलसकर गम्भीर रुप से घायल हो गये। हादसे के बाद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी गाँव में नही पहुंचा। ग्रामीणों की सूचना पर इकदिल पुलिस ने पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। गांव की गलियों मे हाईटेंशन लाइन के खुले तारो को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने 11 हजार की हाई टेशन लाइन को हटाकर एलटी लाइन गांव में डालने की मांग की है।