इटावा संवाद। होली के त्यौहार व लोकसभा चुनाव के चलते एसडीएम तहसीलदार व आबकारी विभाग को संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों को चेक किया।एसडीएम ने दुकानदारों को बल्क में किसी को भी शराब न देने को कहा गया !
रविवार को एसडीएम भरथना सुशांत श्रीवास्तव ने तहसीलदार भरथना राजकुमार सिंह, व आबकारी इंस्पेक्टर रंजीतसिंह के साथ अंग्रेजी शराब देशी शराब व बीयर की दुकानों को चेक किया! बकेवर में अंग्रेजी शराब को दुकान पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक बिक्री होने को एसडीएम ने नोटिस किया! हालांकि उन्होंने बाद में इसे होली के त्यौहार के चलते बिक्री होने की बात कही। एसडीएम ने बताया की होली व लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ तहसील क्षेत्र के कस्बा बकेवर लुधियानी, लखना भरथना की शराब की दुकानों को चेक किया गया। स्टॉक व बिक्री सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। दुकानदारों को निर्देशित किया गया! कि वे किसी को भी निर्धारित मात्रा से अधिक अथवा बल्क में शराब न बेचे। ऐसा पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी।चेकिंग में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली।