इटावा सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया के पैतृक गांव नगरिया सरावा में होली मिलन समारोह में फूलों और गुलाल की होली खेलने के लिए उत्साह के साथ करीब दो दर्जन लोगो के साथ निकले। इस दौरान लखना क़स्बा के रास्ट्रीम सनातन एकता एवं जिला अध्यक्ष इटावा तथा लखना रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुखबीर सिंह यादव उर्फ कल्लू फौजी व भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष गोलू चौहान ओम प्रकाश सिंह यादव, पंकज पाल दूधिया ,लाडले यादव ,शारदा प्रसाद ,अमर सिंह रमेश कुमार, राजेंद्र यादव रामनारायण रामवीर आदि फाग गीत कलाकारों को साथ ले गये। जहाँ फूलों और गुलाल की होली खेली गयी वही सुखबीर सिंह यादव उर्फ कल्लू फौजी से खास बातजीत