इटावा संवाद: बकेवर जनता कॉलेज में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन व माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और आशीर्वाद से विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, जिसमें 1131 ने पंजीयन किये जिसमे करीब 900 छात्र- छात्राओ ने सहभागिता की ।
रोजगार मेले के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि नीलम राय वर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रो. पदमा त्रिपाठी,सह-प्रभारी, प्लेसमेंट सेल सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय, कानपुर डॉ प्रशांत त्रिवेदी, कॉलेज प्रबंधकारिणी के सेक्रेटरी अरविंद कुमार मिश्र, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी, विज्ञान संकाय की डीन डॉ नलिनी शुक्ला, सेवायोजन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ अशोक कुमार पांडेय, सदस्य डॉ ललित गुप्ता एवं डॉ योगेश शुक्ल आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष व कॉलेज प्रबंधकारणी समिति के सेक्रेटरी अरविंद कुमार मिश्र ने साक्षात्कार में सहभागिता करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को प्रेरित किया, उन्होंने ग्रामीण अंचल में स्थित जनता कॉलेज के छात्रों के रोजगार के लिए आयी हुई विभिन्न कंपनियों की प्रशंसा की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का परिचय देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती नीलम राय वर्मा ने आत्मविश्वास के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में छात्रों से कहा कि आपको शिक्षा के द्वारा जो ज्ञान मिला है, यह ज्ञान ही आपका भविष्य तय करेगा, उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के मूल कथन उठो, जागो और तब तक ना रुको जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए से सभी विद्यार्थियों के समक्ष महापुरुषों के प्रेरणादायक विचारों को साझा किया। श्रीमती वर्मा ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की जीवनी को छात्र जीवन में अनुकरणीय बताते हुए कहा कि धन का अभाव मायने नहीं रखता अपितु आप में संकल्प शक्ति होनी चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कर्म क्षेत्र महाविद्यालय इटावा की अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. पदमा त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों के रोजगार के लिए यह प्रयास अतुलनीय है,उन्होंने बताया कि जनता कॉलेज, बकेवर विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट महाविद्यालय है, इस मेले में सम्मिलित होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत हार जीवन के दो पहिए हैं,छात्र जीवन में सही लक्ष्य का निर्धारण और उसे तत्परता से प्राप्त कर लेना ही सफलता की कुंजी है, इसलिए यह एक स्वर्णिम अवसर है जिसके लिए आत्मविश्वास रखकर आप सभी को साक्षात्कार में सहभागिता करनी चाहिए।
रोजगार मेले के विशिष्ट अतिथि व छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सेवायोजन प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने कहा कि जो कंपनियां बड़े शहरों में मिलती थीं, माननीय कुलपति महोदय के अथक प्रयासों से इन कंपनियों द्वारा छोटे शहरों और ग्रामीण आंचल में रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।साक्षात्कार का अनुभव व्यक्तित्व विकास के लिए सीखने का मौका प्रदान करता है,उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय इस तरह के रोजगार मेले विभिन्न महाविद्यालय में आयोजित कर रहा है।
सेवायोजन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ अशोक कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों सहित प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित सभी कंपनियों एवं उनके प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सेवायोजन प्रकोष्ठ के सदस्य अभिषेक राठौर, सुधीर यादव, अपराजिता, सुनील द्विवेदी, मयंक राठौर, सहित कॉलेज के प्राध्यापक डॉ एम. पी यादव, डॉ पी के राजपूत, डॉ डी एन सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ एम पी सिंह, डॉ आदित्य कुमार, डॉ प्रकाश दुबे, डॉ ज्योति भदौरिया, डॉ अभिषेक प्रताप सिंह, डॉ संजीव कुमार, राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रभारी लेफ्टिनेंट ब्रह्मानंद, डॉ मनोज यादव, डॉ इंदु बाला मिश्रा, डॉ आनंद सिंह, डॉ संतोष चंदेल, गोपीनाथ मौर्य, सत्यार्थ प्रकाश मौर्य अजय शर्मा, शिवमोहन अग्निहोत्री, कुलदीप अवस्थी, आकाश चौधरी, देवेश चतुर्वेदी, पवन सक्सेना, सुबोध शुक्ला, विनय शुक्ला, संदीप कुमार आदि सहित कालेज परिवार के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व प्रतिभागी छात्रों एवं छात्र तथा छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा!
रोजगार मेला मे 470 युवक युवतियो को मिली नौकरी
बकेवर जनता कॉलेज में रोजगार मेला का हुआ आयोजन, 12 कंपनियों में 565 पदों पर लिया साक्षात्कार, करीब 470 अभ्यार्थियों का चयन!
बकेवर जनता कॉलेज प्राचार्य डॉ० राजेश किशोर त्रिपाठी ने बताया। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को रोजगार मेला में 12 कंपनियों ने भाग लिया है।। जिनमें 565 पदों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। 1131 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किए थे। जिसमें करीब 900 अभ्यार्थी रोजगार मेला में पहुंचे। करीब 470 को चयन किया गया।