इटावा संवाद: इकदिल थाना क्षेत्र के चितभवन गांव में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। एक युवक की मौके पर, जबकि दूसरे की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान मौत हुई। दोनों युवक रात में सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर से भिड़ंत में दोनों युवकों की मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार की रात इकदिल थाना क्षेत्र में अश्वनी कुमार (25) पुत्र महेन्द्र सिंह और इमरान (27) पुत्र पप्पू खां निवासी चितभवन बाइक से बाजार सामान लेने के लिए घर से निकले थे। बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद इकदिल थानाध्यक्ष भीमसैन पौनियां ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
युवक की इलाज के दौरान मौत यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है। अचानक हुई घटना से दोनों घरों में मातम छा गया है। मृतक के मामा रामकेश निवासी बिधूना औरैया ने बताया कि मेरा भांजा अपने एक साथी के साथ रात में नहर पुल से सब्जी लेने के लिए बाइक से निकला था। गांव वापस जाते समय रेल पुल के पास ट्रैक्टर की टक्कर से यह हादसा हुआ। मौके पर मेरे भांजे की मौत हो गई। वहीं दूसरे साथी युवक इमरान की सैफई मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।