इटावा संवाद: बंदूक लहराते भौकाल करने का युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल, बकेवर पुलिस ने संज्ञान लेकर युवक को किया गिरफ्तार!
युवक ने बंदूक के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो डाली। जिसका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार की रात 9:40 बजे आरोपी को दवोच लिया। बकेवर थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि बंदूक लहराते वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे पुलिस टीम ने आरोपी ईशु शर्मा पुत्र अखिलेश शर्मा चंदपुरा निहाल सिंह थाना लवेदी को गिरफ्तार किया बन्दुक बरामद कर आरोपी को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा।