इटावा संवाद: चकरनगर तहसील क्षेत्र के बिलहटी नन्दगवाॅ नवादा खुर्द कलाँ के पोलिंग बूथो पर DM व SSP ने निर्वाचन व्यवस्था का लिया जायजा!अर्ध सैनिक वल व पुलिस के साथ किया फ्लैंग मार्च!
शुक्रवार की दोपहर को इटावा DMअवनीश कुमार राय व SSP संजय कुमार वर्मा ने अधिनस्थ अधिकारियों एवं अर्धसैनिक बल व पुलिस के साथ चकरनगर तहसील क्षेत्र के अन्तगर्त नन्दगवाँ बिलहटी, नवादा खुर्द कलाँ के पोलिंग बूथो पर पहुंचकर निर्वाचन व्यवस्था का जायजा लिया है। साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव चकरनगर SDM ब्रह्मानंद कठेरिया समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहा।