इटावा संवाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में बसरेहर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की बाइक समेत तमंचा बरामद किया गया है।
थाना बसरेहर पुलिस द्वारा भदामई पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान किल्ली की ओर से एक मोटर साइकिल आती दिखायी दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये भदामई पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनानाम विपिन कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी पिलखनी थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात हाल पता कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा, समीर पुत्र कल्लू उर्फ कलुआ निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा बताया। तलाशी ली गयी विपिन कुमार के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस एवं समीर के कब्जे 01 अवैध चाकू बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल हम लोगों ने तीन वर्ष पहले थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत से चोरी की थी । पुलिस टीम में उ०नि० कपिल चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर, उ०नि० राजेन्द्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।